PM Kisan status land id no: साल 2022 में पीएम किसान में योजना का लाभ ले रहे हैं किसानों में बहुत किसान ऐसे रह चुके हैं जिनको किसी कारणवश पीएम किसान योजना से मिलने वाली ₹2000 की धनराशि का लाभ नहीं मिल पाया चलिए जानते हैं कि किन कारणों से पिछली बार पीएम किसान योजना की धनराशि आपको प्राप्त नहीं हुई यदि आपको भी पिछली बार पीएम किसान योजना की धनराशि प्राप्त नहीं हुई है तब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें हो सकता है इस बार भी आपको पीएम किसान योजना से मिलने वाले ₹2000 की धनराशि का लाभ ना मिल सके
PM kisan status से मिलने बाले लाभ से वंचित रह गए
पिछली बार बहुत सारे किसान पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित रह गए ऐसे में केवल दो ही कारण हैं जो आपको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल पाया जिसमें सबसे पहले है pm kisan status land id no इसका मतलब होता है कि आपके स्टेटस में दर्शाया गया है कि आपके पास कोई भी जमीन नहीं है
PM kisan next installment 2023 किन लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
यानी कि पूर्ण रूप से कहा जाए कि आप कोई किसान नहीं है दूसरा कारण रहा है कि आपकी केवाईसी कंपलीट नहीं हुई है और तीसरा जो अधिकतर कारण रहा है वह है आपके बैंक अकाउंट में DBT fund enable नहीं हुआ है इसका मतलब होता है कि आप क्या बे आधार कार्ड से किसी दूसरे जगह से आए पेमेंट को स्वीकार नहीं करता है आप इसकी भी जांच अवश्य करा लें
PM kisan status land id no इसका क्या मतलब होता है
जिन किसानों को पिछली बार ₹2000 की धनराशि प्राप्त नहीं हुई थी वह किसान अपना स्टेटस अवश्य चेक करवाएं अत्यधिक किसानों के स्टेटस में pm kisan status land id no इस तरह का दिखाई दे रहा है इसका मतलब होता है कि आपके पास कोई जमीन नहीं है यानी कि आप किसान नहीं है यह स्टेटस उन किसानों का भी दिखाई दे रहा है जो पूर्ण रूप से पात्र है और उनके पास जमीन भी है अबे सभी किसान क्या कर सकते हैं इसे ठीक कराने के लिए क्या क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और कहां आपको जाना होगा
PM kisan status land id no कसै ठीक करवाए
जिन किसानों के स्टेटस में pm kisan status land id no इस प्रकार का कोई भी कारण दिखाई दे रहा है वे सभी किसान अपने स्टेटस का प्रिंटआउट निकलवाने के पश्चात अपने लेखपाल के पास जाएंगे और वहां पर वह स्टेटस अपने लेखपाल को दिखाएंगे तब लेखपाल आपके उस स्टेटस को वेरीफाई करेगा और कुछ दस्तावेज बनाकर आपको देगा उसके बाद आपको अपने एरिया के किसान सहायक केंद्र में जाना होगा
PM kisan next installment 2023 कब आएगी जल्दी से देखें
वहां आपको अपना स्टेटस दिखाना होगा pm kisan status land id no जिसमें इस प्रकार का कोई भी कारण दिखाई दे रहा है उनसे कहना कि हमारा pm kisan status land id no इस तरह दिखाई दे रहा है इसको pm kisan status land id yes करके अपडेट करें वहां पर आपका काम पूर्ण हो जाता है अब बात करते हैं जिन किसानों के खाते में पेमेंट मॉड enable नहीं है वे किसान क्या करे
PM kisan status PFMS Faild के कारण से नहीं आई वे क्या करें
जिन सभी pm kisan status मैं DBT found को लेकर उनकी किस्त रुप चुकी है वे सभी किसान अपने बैंक में जाकर DBT mode enable करा लें उसके कुछ दिनों बाद जब सभी की अगली किस्त प्राप्त होगी तब आपका स्टेटस एक बार फिर से अपडेट होगा जिसमें आपका पेमेंट मोड Account की जगह Aadhaar देखने को मिलेगा जब अगली बार सभी किसानों की किस सरकार द्वारा डाली जाए तब आप एक बार अपना स्टेटस अवश्य चेक करें इस तरह से आपको वह किस्त भी प्राप्त हो जाएगी जो पहले आपकी रुक चुकी है pm kisan status देखने के लिए आपको पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट पर beneficiary status में जाकर चेक करना होगा
यह दो प्रकार से अपना pm kisan status देख पाएंगे सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए आपके pm kisan रजिस्ट्रेशन में या फिर आपके पास आपका पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर हो इसके अलावा आप किसी भी तरीके से पीएम किसान का स्टेटस नहीं देख सकते इसके लिए आपको किसान सहायक केंद्र में जाना होगा अन्य किसी भी तौर-तरीकों पर ना जाएं क्योंकि सब तरीके आप को गुमराह करने वाले हैं
मैं अपना पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?
Pm kisan status लाभार्थी स्टेटस देखने के लिए आपके पास आपका रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर होना आवश्यक है या इसके अलावा आपके पास आप का रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए तभी आप अपने पीएम किसान का स्टेटस देख पाएंगे इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा इसके अलावा आप कहीं भी और वेबसाइट पर भी जाते हैं तब भी आप सीधे पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं
यहां आपको एक आइकन बना हुआ दिखाई देगा pm kisan beneficiary status लिखा हुआ दिखाई देगा इस पर आप जैसे ही क्लिक करते हैं आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आएंगे सबसे पहला आप अपने मोबाइल नंबर द्वारा अपना लाभार्थी स्टेटस देख सकते हैं या अपनी पीएम किसान रजिस्ट्रेशन दोबारा अपना लाभार्थी स्टेटस देख सकते हैं जिसे pm kisan status भी कहते हैं
PM kisan registration number कैसे पता करें?
अपना PM kisan status लाभार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए आपको अपने नजदीकी किसान सहायक केंद्र पर जाना होगा या अपने लेखपाल से संपर्क करना होगा इन दोनों जगह से आपको अपना pm kisan लाभार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा इसके अलावा यदि आप कोई और तरीका आजमाते हैं तब आपको कोई भी रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिल पाएगा क्योंकि यही एक सीधा तरीका है
जो आपको आपका लाभार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर दिलवा सकता है आप यह जानकारी myscheme.net पर पढ़ रहे हैं यदि दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमें एक कमेंट करके बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनकी भी समस्या का समाधान हो सके
किसी भी राज्य की भूमि पंजीकरण आईडी कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
आप किसी भी राज्य से निवास करते हो आपको अपनी भूमि रजिस्ट्रेशन आईडी जानने के लिए अपने subdivision यानी कि तहसील जाना होगा वह आपको अपनी एरिया के लेखपाल से मिलना होगा जो आपके हल्के में लगा हुआ है उसके पास अपने भूमि के दस्तावेज ले जाकर अपनी भूमि रजिस्ट्रेशन आईडी जान सकते हैं यह एक आसान तरीका है अपनी भूमि रजिस्ट्रेशन आईडी जानने का
PM kisan site link – Click Hare