PM kisan samman nidhi yojana इस योजना का लाभ भारत के हर एक राज्य के किसान ले रहे हैं पिछले बहुत समय से केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को लाभ नहीं मिला है इसमें लगभग 5 महीनों का समय हो चुका है आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको बताएंगे आने वाली 13 वी किस्त के लिए क्यों देरी हो रही है और pm kisan samman nidhi yojana me अपना आवेदन किस तरह से करे अपना pm kisan status कसे check करे हमने इस विषय मे विस्तार से बताया है
PM kisan samman nidhin yojana क्या है ?
इस योजन के तहत भारत के सभी लघु और सीमांत किसानों को कृषि कार्यों मे लाभ प्रदान करने के लिए 4 महीनों में 2000 हजार रुपए की धन राशि दी जाती है जो साल मे 6000 हजार रुपए दिए जाते है यह योजना 31 मई 2019 को शुरू की गई थी
Kisan samman nidhi status किन status बाले किसानों को मिलेगी 13 वी किस्त
pm kisan samman nidhi योजना गरीब किसानों के लिए बनाई गई थी लेकिन शुरुआती अवस्था में इसमें लघु सीमांत सभी किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था ऐसे अपात्र व्यक्ति थे जिन्होंने इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था और इसका लाभ प्राप्त कर रहे थे बहुत किसान ऐसे थे जो मृतक हो चुके हैं और उनके खाते में अभी भी पैसा भेजा जा रहा था इन सभी कारणों को देखते हुए सरकार ने कुछ बदलाव जारी रखे हुए हैं जिसके तहत आने वाली किस्त में देरी हो रही है
PM Kisan Yojana Beneficiary Status
सभी किसान अपना स्टेटस बहुत आसानी से देख सकते हैं pm kisan yoajan का लाभ ले रहे सभी किसान सबसे पहले आप को पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जहां आपको Beneficiary Status लिखा हुआ दिखाई देगा उसके ऊपर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया टैब ओपन होगा जहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें सबसे पहला ऑप्शन होगा अपने मोबाइल नंबर दोबारा आप अपना स्टेटस देख सकते हैं दूसरा ऑप्शन होगा कि आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर दोबारा अपना Beneficiary Status देख सकते हैं यदि आपके पास आपका मोबाइल नंबर है तब आप अपना मोबाइल नंबर पहले वाले कॉलम में भरेंगे और नीचे दिए गए कैप्चर कॉलम में ऊपर दिया हुआ कोड भरेगे फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके आपके सामने आपका स्टैटस खुलकर आ जाएगा

PM Kisan status land id no अब क्या करै कसै ठीक करवाए
जिन किसानों का मोबाईल नंबर उनके किसान REGISTRATION से लिंक नहीं है वे सभी किसान अपने REGISTRATION नंबर द्वारा अपना Beneficiary Status देख सकते है जिन किसानों के पास दोनों में से कोई भी नहीं है एसे मे वे सभी किसान क्या कारेगें
PM Kisan Beneficiary Status Aadhar
पहले पीएम किसान योजना के सभी किसानों का स्टेटस आधार कार्ड से दिखाई देता था लेकिन सरकार को पता नहीं इसमें क्या कमी दिखाई दी कि यह ऑप्शन बंद कर दिया गया है अब आधार कार्ड से कोई भी किसान स्टेटस नहीं दिखाई देता अब सिर्फ रजिस्ट्रेशन नंबर या आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा ही स्टेटस देखा जा सकता है
अपने pm kisan samman nidhi yojana का Registration कैसे पता करे ?
अपना pm kisan samman nidhi योजन का registration जानने के लिए आपको अपने किसान सहायक केंद्र पर जाना होगा बहा जाकर आपको अपना किसान registration नंबर पूछना होगा इसके लिए अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाए किसान सहायक केंद्र पर उपस्थित किसान सहायक आपको आपका pm kisan samman nidhi योजना का registration दे देगा
PM Kisan Status KYC किस तरह देख सकते है ?
सभी किसानों को अपना PM Kisan Status KYC देखने के लिए आपको अपना pm kisan samman nidhi स्टैटस देखना होगा उसमे आपका kyc done लिखा दिखाई देगा Beneficiary Status देखने से जुड़ी जानकारी आपको ऊपर पोस्ट मे बताई गई है।
PM Kisan Yojana List 2023

PM Kisan Yojana List 2023 किस तरह निकाल सकते हैं और उसमें किस तरह आप अपना नाम देख सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर जाकर आपको Benificiary list पर जाकर क्लिक करना होगा उसमें सबसे पहले आपको अपनी राज्य को चुनना होगा राज्य को चुनने के बाद आपको अपना जिला चुनना होगा फिर आपको अपना ब्लॉक चुनना होगा इसके बाद आपको अपने गांव चुनने का ऑप्शन मिलेगा जैसे आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपके गांव के जितने भी किसान लाभार्थी हैं सब की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी अब नेक्स्ट करते हुए आप अपना नाम उसमें देख सकते हैं यह लिस्ट अंग्रेजी के अक्षर द्वारा सीरियल वाइज बनाई गई है
PM kisan new registration कैसे करे ?
pm kisan new registration करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने आवश्यक है जिनकी आवश्यकता आपको pm kisan new registration करते समय पड़ेगी
- आधार कार्ड
- land id
- जमीन की फ़रद
- मोबाईल नंबर आधार से लिंक
- ईमेल
ये सभी दस्तावेज यदि आपके पास है तो आब आप pm kisan new registration करे के लिए पर्याप्त है pm kisan new registration के लिए सबसे पहले आपको pm kisan की वेबसाईट पर जाना होगा या आप googel मे लिखेगे pm kisan जो सबसे पहले लिंक आपको मिलेगा उस पर click करेगे तब आपके सामने बहुत सारे option खुलकर आएगे इन सभी option में से new registration बाले option पर click करना होगा तब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे आपको सबसे पहला option मिलेगा आधार से लिंक मोबाईल नंबर डाले नीचे आधार कार्ड नंबर डाले
यह सभी भरने के बाद जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने फिर से एक फॉर्म खोल कर आएगा लेकिन उससे पहले आप के आधार से लिंक नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी भरकर आप आगे बढ़ेंगे अब इस फॉर्म को पूरा भरेंगे फिर सबमिट बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन नंबर सामने आ जाएगा आप उस नंबर का प्रिंट आउट ले लेंगे क्योंकि आगे चलकर यह बहुत ही जरूरी होने वाला है अब आप का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है अब आप अपने सभी दस्तावेज जो रजिस्ट्रेशन करते समय लगे थे अपने किसान सहायक को जमा करा करे या खुद जाकर किसान सहायक केंद्र पर जमा कर दें
Updation of self registered farmer इसका क्या मतलब है
pm kisan की वेबसाइट नहीं है ऑप्शन उन सभी के लिए दिया गया है जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन खुद से किया है उनके रजिस्ट्रेशन में यदि कोई गलती हो गई है उसे सुधारने के लिए लेकिन आपको बता दो यह किसी किसान का एक खुल गया तो खुल गया वरना यह एक ही चीज दिखाता है नो रिकॉर्ड फाउंड सरकार अभी तक इसको सही नहीं कर पाई ऑप्शन देने से ही कुछ नहीं होता वह सही से काम भी करना चाहिए यही होता है सभी गवर्नमेंट वेबसाइट पर
PM Kisan Site link | Click Here |
PM kisan status link | Click Here |
New farmer registration link | Click Here |
Beneficiary list | Click Here |
online refund | Click Here |
संबंधित पोस्ट –
- PM kisan next installment 2023 किन लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
- PM kisan next installment 2023 कब आएगी जल्दी से देखें
- Kisan samman nidhi status किन status बाले किसानों को मिलेगी 13 वी किस्त
- PM Kisan status land id no अब क्या करै कसै ठीक करवाए