kisan samman nidhi status वे सभी किसान जो पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं अपना स्टेटस किस तरह देख सकते हैं क्योंकि यदि आपके पीएम किसान status में भी कुछ गलतियां दिखा रहा है तो तब आपको आने वाली पीएम किसान की ₹2000 रुपए की 13 वी किस्त रुक सकती है यदि आप भी जानना चाहते हैं कि किन कारणों से रुक सकती है
PM Kisan status land id no अब क्या करै कसै ठीक करवाए
आपकी भी आने वाली पीएम किसान योजना की किस्त तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें आपको सभी जानकारी मिल जाएगी जो आपके लिए सहायक होगी पिछली बार बहुत ऐसे किसान हैं जिनकी किस रुक चुकी है क्योंकि उन्होंने अपने स्टेटस में नहीं देखा कि क्या गलती दिखाई दे रही है चलिए जानते हैं कि किस गलती के कारण से आपकी किस्त रोकी जा रही है और इसे किस तरह से ठीक करवा सकते हैं हमने नीचे इस विषय में विस्तार पूर्वक आपको बताया है
Kisan samman nidhi status कसै देखे ?

Kisan samman nidhi status देखने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर आना होगा जैसे ही आप गूगल में pm kisan लिखते हैं आपके सामने यह वेबसाइट का लिंक खुल कर आ जाएगा आप इस पर जैसे ही क्लिक करेंगे तब आपके सामने पीएम किसान की main वेबसाइट खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको beneficiary status जहां लिखा दिखाई दे उस पर क्लिक करें जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें लिखा होगा कि आप अपना
Kisan samman nidhi status 2 तरीकों से देख सकते हैं जिसमें सबसे पहले आपको ऑप्शन मिलेगा मोबाइल नंबर का और दूसरा ऑप्शन आपको आपके pm kisan रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा देखने को मिलेगा
Kisan samman nidhi status mobile number से कसै देखें?

Kisan samman nidhi status अपने मोबाइल से देखने के लिए आपको बेनेफिशरी स्टेटस में मोबाइल नंबर पर क्लिक कर कर सबसे पहले आपको एक कॉलम दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा Enter Value इस कॉलम में आप अपना pm kisan में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालेंगे और नीचे दिया गया कैप्चर डालकर Get Data पर क्लिक करेंगे यदि आपका मोबाइल नंबर pm kisan में रजिस्टर्ड है तब आपका डाटा आपके सामने आ जाएगा यदि आपका मोबाइल नंबर पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड नहीं है तब आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा अपना Kisan samman nidhi status देख सकते हैं यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तब आप क्या कर सकते हैं यह आपका मोबाइल नंबर आपके पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड नहीं है तब आप क्या करें
Kisan samman nidhi status देखने के लिए दूसरा ऑप्शन है अपने Registration Number द्वारा अपना Kisan samman nidhi status देख सकते हैं इसके लिए आपको beneficiary status मैं जाकर Registration Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा तब आपके सामने Enter Registration Number का ऑप्शन आएगा इसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालेंगे और नीचे दिया गया कैप्चा कैप्चा कोड वाले ऑप्शन में डालकर Get Data पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने आपका पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस खुलकर आ जाएगा यदि आपको नहीं पता कि आप का रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है और आपका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड नहीं आपके पीएम किसान योजना में ऐसे में आप क्या कर सकते हैं
अपना pm kisan registration number कसै जान सकते है ।?
आप भी अपना Kisan samman nidhi status देखना चाहते हैं पर आपके पास नहीं तो रजिस्ट्रेशन नंबर है और मोबाइल नंबर भी आपके पीएम किसान योजना से जुड़ा हुआ नहीं है ऐसे में आप Kisan samman nidhi status मैं किस कारण से आपकी किस्त रोकी गई है नहीं जान पाएंगे अब आप क्या करें इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि हम बताएंगे आपको कि आप अपना Kisan samman nidhi status किस तरह से देख सकते हैं
PM kisan next installment 2023 किन लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
यदि आपके पास आप का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं है और आपका मोबाइल नंबर भी पीएम किसान योजना से जुड़ा हुआ नहीं है तब आपको अपने किसान सहायक केंद्र में जाना होगा किसान सहायक केंद्र में जाने के बाद आपको वहां किसान सहायक से मिलना होगा और उनसे कहना होगा कि मुझे अपना पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर चाहिए आपको अपना आधार कार्ड अपने साथ लेकर जाना होगा बे आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगेंगे और आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर दे देंगे यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तब आप पीएम किसान की हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर कर भी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जान सकते हैं और किसान सहायक की शिकायत भी हैं दर्ज करा सकते हैं अब आपको अपने पीएम किसान स्टेटस में क्या देखना है कि आपकी पिछली किस्त रोकी गई है
Kisan samman nidhi status मे land id no इसका क्या कारण है । ?
बहुत सारे पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहे किसानों के Kisan samman nidhi status मैं land id no इस प्रकार का कारण दिखाकर किसानों की पिछली किस्त रोकी गई है या कहीं तो बहुत सारे किसान पिछली kisth से वंचित रह चुके हैं यदि आपके भी Kisan samman nidhi status इस तरह का कोई कारण दिखाकर आपकी पिछली की रोक दी गई है अब आप क्या कर सकते हैं
PM kisan next installment 2023 कब आएगी जल्दी से देखें
इसमें सभी किसानों को अपने जमीनी दस्तावेज निकलवा कर और Kisan samman nidhi status का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने लेखपाल के पास जाकर उसे वेरीफाई करवाना होगा जैसे ही आप इसे वेरीफाई करवा लेते हैं उसके बाद आपको अपने किसान सहायक केंद्र में जाकर इसको जमा करवाना होगा अगली किस्त के साथ आपकी पिछली रुकी हुई kisth भी भेजी जाएगी यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आने वाली किस्त भी आपको नहीं मिल पाएगी तो जिन भी किसानों का इस तरह का स्टेटस दिखा रहा है वे जल्द से जल्द अपना स्टेटस ठीक करवा ले वरना आप भी आने वाली किस्त से वंचित रह सकते हैं
7 फरवरी तक आ सकती है क़िस्त
काफी लंबे समय से पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे किसान साल 2023 की पीएम किसान योजना की किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में पीएम किसान योजना की 13वी किस्त भेजी जा सकती है लेकिन सरकार द्वारा अभी इसका कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन फरवरी के पहले सप्ताह में आपको पीएम किसान योजना की किस्त प्राप्त हो सकती है
क्या इस बार pm kisan yojana की धनराशि को बढ़ाया गया है।
देखिए pm kisan yojana की धनराशि को लेकर काफी अफवाह फैलाई जा रही हैं जिस प्रकार आपको पिछले वर्षों में ₹2000 किस्त की धनराशि प्राप्त हो रही थी उसी प्रकार इस वर्ष भी आपको ₹2000 की ही किस्त प्राप्त होगी अन्य किसी भी अफवाह पर आप विश्वास ना करें यदि पीएम किसान योजना की किस्त में कोई बढ़ोतरी की गई होगी तो आपको myscheme.net पर जानकारी दे दी जाएगी यह एकमात्र ऐसी साइट है जहां पर आप को एकदम सही जानकारी मिलती है अन्य अफवाहों से बचने के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करें